
रुड़की। एक महिला की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर अश्लील वीडियो अपलोड करने का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला ने अपने रिश्तेदार पर फर्जी फेसबुक आईडी बनाने का आरोप लगाया है। पीड़ित महिला ने पुलिस से कार्यवाही की मांग की है।
रुड़की निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके नाम से एक फर्जी फेसबुक आईडी बनाई गई है, जिसके बाद परिचितों को फ्रेंड लिस्ट में शामिल किया गया। वहीं कुछ दिन बाद अश्लील वीडियो और फोटो अपलोड किया गया. वहीं महिला के किसी रिश्तेदार ने फर्जी फेसबुक आईडी बनाने की जानकारी दी, जिसपर उसने फर्जी फेसबुक आईडी पर मैसेंजर में आईडी बंद करने को कहा। पीड़ित महिला का आरोप है कि मैसेज में आरोपी ने उसके साथ गाली-गलौज की। महिला का आरोप है कि वह लगातार फेसबुक आईडी पर अश्लील वीडियो डाल रहा है।वहीं महिला ने आरोप लगाया है कि उसके एक रिश्तेदार ने उसकी फर्जी आईडी बनाई है और वह उसे बदनाम करने का काम कर रहा है। वहीं पीड़ित महिला ने इस मामले में पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। जिसके बाद से ही पुलिस मामले में गंभीरता से पड़ताल कर रही है. सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आर.के सकलानी ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल कराई जा रही है। वहीं महिला के रिश्तेदार से भी पूछताछ की जाएगी. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।