रौजाना सौ-दो सौ रुपए सब्जी विक्रेता के खाते मे आए 172 करोड़ 81 लाख 59 हजार
गाजीपुर : उत्तरप्रदेश के गाजीपुर के एक गांव में सब्जी बेचकर रोजाना सौ-दो सौ रुपए कमाने वाले शख्स के खाते में अचानक 172 करोड़ 81 लाख 59 हजार रुपये जमा हो गए। उसके बैंक खाते में एकमुश्त इतनी अधिक रकम जमा होने के मामले की जानकारी आयकर विभाग को हुई तो उन्होंने सब्जी विक्रेता को नोटिस भेजा। नोटिस देखकर सब्जी विक्रेता हैरत में पड़ गया।
पीड़ित सब्जी विक्रेता ने कोतवाली और साइबर सेल से न्याय की गुहार लगाई है। गाजीपुर के गहमर कोतवाली क्षेत्र के मैगर राय पट्टी निवासी विनोद रस्तोगी सब्जी बेचता है। वो शनिवार को थाने पहुंचा। बताया कि मुझे कुछ दिन पहले आयकर विभाग का नोटिस आया था। इससे पता चला कि मेरा एक और बैंक खाता है। उस खाते में 172 करोड़ 81 लाख 59 हजार रुपये जमा हैं।
नोटिस के जरिए विभाग मुझसे इनकम टैक्स मांग रहा है। उसने कहा कि मैं सब्जी विक्रेता हूं। यह बैंक खाता मेरा नहीं है। इस पैसे से मेरा कोई लेनादेना नहीं है। मेरे कागजात को किसी ने फर्जी तरीके से लेकर प्रयोग कर यह कारनामा किया है। इसकी मुझे जानकारी नहीं है। पुलिस ने पीड़ित की बात सुनने के बाद जिला मुख्यालय स्थित साइबर सेल भेज दिया।
फिलहाल साइबर सेल की टीम भी छानबीन करने में जुटी हुई है। इस संबंध में कोतवाल पवन कुमार उपाध्याय ने बताया कि मामला साइबर क्राइम का है, उसे साइबर सेल भेजा गया है। पूरे मामले की जांच पड़ताल करने के बाद इसका खुलासा किया जाएगा। इधर, विनोद रस्तोगी ने कहा कि इतने बड़े हेर-फेर को वह समझ नहीं पा रहा है। कहा कि सब्जी बेचकर अपना और अपने परिवार का गुजारा करता हूं। मेरा आधार कारेड लेकर किसी ने दुरुपयोग किया है।