उत्तर प्रदेशधर्म
मदरसा इस्लामिया रम्मनवाला उर्फ़ किशोरपुर में हुआ 10 रोज़ाह शबीना मुकममिल।

बिजनौर – ( नजीबाबाद ) नजीबाबाद तहसील के निकटवर्ती गांव रम्मनवाला उर्फ़ किशोरपुर में स्थित मदरसा इस्लामिया में पढ़ाई जा रही तरावीह में क़ारी अहमद रज़ा ने 10 दिन में कुरान मुकम्मल किया !मदरसे के मोहतमिम मौलाना फरयाद रज़ा ने कुरान सुना !इस मौके पर हुई सामूहिक दुआ में क़ारी नूर हसन ,मुफ्ती महफूज़ अहमद , क़ारी अहमद रज़ा, क़ारी अशरफ रज़ा, अनीस राईन, सरफ़राज़ साबरी ,शान ए आलम साबरी , क़ारी शाकिर रिज़वी, क़ारी मकसूद ,अब्दुल जब्बार महबूब एडवोकेट, नौशाद एडवोकेट ,असलम प्रधान , शहज़ाद राईन, इलियास राईन, हाजी नसीम के अलावा काफ़ी तादाद में लोगों ने शिरकत की !दुआ के बाद मिठाई तकसीम की गई !