
- एसटीएफ द्वारा थाना रूद्रपुर पुलिस के साथ ज्वाइंट ऑप्रेशन में की गयी गिरफ्तारी
- अवैध हथियारों का अन्तर्राज्यीय नेटवर्क ध्वस्त, मध्यप्रदेश से लेकर उत्तराखण्ड तक जुड़े है तार
- पकड़ा गया आरोपी पूर्व में लूट व अवैध हथियारों की तस्करी मामले में जा चुका है जेल
देहरादूनl पंचायत चुनावों को शांति पूर्वक सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत उत्तराखण्ड पुलिस मुख्यालय द्वारा अवैध हथियारों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत एस.टी.एफ. द्वारा अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले अंतर राज्य नेटवर्क को ध्वस्त करते हुए एक अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले को गिरफ्तार कर उसके पास से आधुनिक हथियारों की बड़ी खे बरामद की हैl जुलाई में अब तक कुल 03 प्रकरणों में 15 अवैध पिस्टल व कारतूसो के साथ एसटीएफ टीम ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस महानिदेशक, द्वारा राज्य में गैंगस्टर व अवैध हथियारों के विरुद्ध चलाये जा रहे सघन अभियान के चलते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ को निर्देशित किया गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ आर0बी0 चमोला के प्रभारी निरीक्षक एसटीएफ एम0पी0सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर उनकी गिरफ्तारी व धकपकड़ हेतु -निर्देश दिये गये। उधर एसटीएफ की कुमायूँ युनिट द्वारा गुरुवार को थाना रूद्रपुर पुलिस के साथ एक व्यक्ति खजान सिहं पुत्र गुरूचरण सिहं निवासी बागवाला, थाना रूद्रपुर को .32 बोर की 05 पिस्टल व .30 बोर की 03 पिस्टल और मैगजीन के साथ गिरफ्तार किया गया है।
पकड़े गए हथियार तस्कर की गिरफ्तारी के संबंध में अपने कार्यालय में आयोजित की गई पत्रकार वार्ता के दौरान मीडिया कर्मियों को जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बताया कि पिछले कुछ समय से जानकारी मिल रही थी कि आगामी पंचायती चुनाव के दृष्टिगत बाहरी राज्यो से अवैध हथियारों की स्मगलिंग की जा सकती है, इस सम्बन्ध में एसटीएफ टीमों को अपने-अपने क्षेत्रो में निगरानी रखने हेतु विशेष निर्देश दिये गये थे साथ ही अवैध हथियारों की तस्करी में संलिप्त पूर्व में जेल गये अथवा प्रकाश में आये अपराधियों पर राज्य एसटीएफ. दवारा कड़ी निगरानी रखी जा रही थी, जिसके फलस्वरूप गुरुवार की रात्रि रात्री को एसटीएफ कुमाऊं यूनिट द्वारा जनपद ऊधमसिंहनगर के थाना रूद्रपुर पुलिस के साथ मिलकर से एक व्यक्ति खजान सिहं पुत्र गुरूचरण सिहं निवासी बागवाला, थाना रूद्रपुर को 08 पिस्टल मय मैगजीन के साथ गिरप्तार किया गया । पकड़े गये अभियुक्त से पूछताछ में इस गिरोह के 04 अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी प्राप्त हई है।
अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले पकड़े गए हथियार तस्कर खजान पूर्व में भी जनपद उधमसिंहनगर में लूट तथा अवैध हथियार की तस्करी में जेल जा चुका है, यह अपने साथियों के साथ पिछले कुछ वर्षो से बहरानपुर, मध्यप्रदेश से सरताज नाम के व्यक्ति से जो मध्यप्रदेश में अवैध हथियारों का बड़ा तस्कर है यह हथियार लाता था तथा अपने साथियो के साथ इसने पूर्व में भी इस प्रकार की सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल उत्तरप्रदेश व उत्तराखण्ड में सप्लाई की हैl