दुर्घटनाउत्तराखंड

तीन सड़क हादसे में 1 की मौत, 9 घायल

बस और डंपर की टक्कर होने से चार यात्री गंभीर रूप से घायल

श्रीनगर। रविवार को ऋषिकेश श्रीनगर हाइवे पर ऋषिकेश की ओर जा रही बस और डंपर के बीच टक्कर हो गई। जिसमें से 4 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें 108 एंबुलेंस के जरिए एम्स ऋषिकेश ले जाया गया. हालांकि, अन्य सभी यात्री सुरक्षित हैं और उन्हें ऋषिकेश भेज दिया गया है। बस में 30 यात्री सवार थे। हादसे में घायल साहिल (उम्र 22 वर्ष) निवासी हरियाणा, मनोज ठाकुर (उम्र 24 वर्ष) निवासी बरनाल मध्य प्रदेश, हिमांशु चौहान (उम्र 26 वर्ष) निवासी एटा उत्तरप्रदेश और देवेंद्र सिंह (उम्र 45 वर्ष) निवासी कोटरोपा गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी का अभी इलाज चल रहा है। पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है।

अज्ञात वाहन ने ऑटो को मारी टक्कर, महिला की मौत, 2 गंभीर रूप से घायल

Haldwani। बरेली रोड पर एक अज्ञात वाहन ने ऑटो को टक्कर मार दी। जिससे ऑटो पलट गया। हादसे में ऑटो सवार एक महिला की मौत हो गई। जबकि, उसका पति और ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं, टक्कर मारने के बाद वाहन चालक फरार हो गया। जानकारी के मुताहिक, यह हादसा देर रात की बताई जा रही है। मंडी चौकी इंचार्ज गुलाब सिंह ने बताया कि शेर अली और शबाना लालकुआं से ऑटो में बैठकर आ रहे थे।

खाई में गिरा वाहन, तीन लोग घायल

टिहरी। थत्यूड़ अलमस मोटर मार्ग पर एक बोलेरो वाहन गहरी खाई में गिरने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका पुलिस ने रेस्क्यू कर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। जहां से दो लोगों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि रात के समय गाड़ी के आगे अचानक से बाघ आ गया था. जिसे बचाने के चक्कर में यह हादसा हो गया। बोलेरो वाहन संख्या UK 07 TA 6145 अनियंत्रित होकर करीब 70 मीटर गहरी खाई में गिर गया। वाहन में तीन लोग सवार थे, जो घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलते ही थत्यूड़ थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। पुलिस की टीम स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सड़क तक लाया। जहां से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया।

हादसे में घायल पपेंद्र भंडारी पुत्र चंदन भंडारी (उम्र 32 वर्ष), निवासी- रौतू की बेली, टिहरी (वाहन चालक)गूड्डू भंडारी पुत्र मदन भंडारी (उम्र 36 वर्ष), निवासी- रौतू की बेली, टिहरीभाग सिंह पुत्र सते सिंह (उम्र 35 वर्ष), निवासी- रौतू की बेली, टिहरी

चालक पपेंद्र भंडारी ने पुलिस को बताया कि तीनों लोग मैंडखाल से अपने घर रौतू की बेली आ रहे थे। डॉक्टर निशांत की मुताबिक, घायलों की हालत खतरे से बाहर है, लेकिन बेहतर इलाज के लिए दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button