विभाग ने विकास कार्यों की जानकारी देने से मना किया – आरटीआई कार्यकर्ता मनोज शर्मा
बिजनौर – एक तरफ सरकार कह रही है उसकी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाओ वहीं कई विभाग अभी भी विकास कार्यों की जानकारी ना देकर टालमटोल की नीति अपना रहे हैं तो फिर सरकार की योजनाएं जन-जन तक कैसे पहुंचे ।नजीबाबाद के आदर्श नगर निवासी आरटीआई कार्यकर्ता मनोज शर्मा ने पूर्व में नगर पालिका परिषद बिजनौर के जन सूचना अधिकारी से बीते 5 वर्षों में शासन से विभिन्न योजनाओं में प्राप्त धनराशि और ठेकेदारों को हुई विकास कार्यों के भुगतान की धनराशि आदि की जानकारी मात्र मांगी थी जिसके जवाब में जन सूचनाअधिकारी ने मांगी गई जानकारी को देने में असमर्थता व्यक्त करते हुए उक्त अधिनियम की एक धारा 8 की उप धारा (डी) का हवाला देते हुए कहा कि आप द्वारा मांगी गई सूचना के प्रकटन से विस्तृत लोकहित का समर्थन नही होता है वही नगर पालिका द्वारा खरीद और बिक्री के संबंध में मारी गई सूचना के संबंध में कहा कि नगरपालिका आकर इसका निरीक्षण किया जा सकता है उधर आरटीआई कार्यकर्ता का कहना है कि एक तरफ सरकार आए दिन कह रही है कि विकास कार्यों की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाओ तो यह बात सरकार फिर क्यों कह रही है क्योंकि नगर पालिका प्रशासन विकास कार्यों तक की जानकारी नहीं दे रहा है। आरटीआई कार्यकर्ता ने जानकारी ना देने पर अब इस संबंध में प्रथम अपील अपर ज़िला अधिकारी प्रशासन के समक्ष दायर की है ।