बिजनौर – कोतवाली देहात लोक सभा नगीना जिला बिजनौर में भारी संख्या में अल्पसंख्यक समाज की महिलाओं ने प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक विकास वेल्फेयर सोसाइटी उत्तर प्रदेश माहिरा नक़वी को दिया पूर्ण समर्थन l इस कार्यक्रम में मदरसा शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश सरकार के नामित सदस्य तनवीर रिज़वी ने बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत l उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समाज की एक जुटता समाजिक पिछड़ेपन को दूर करने और विकास के रास्ते बनाने के लिए बहुत जरूरी है l तनवीर रिज़वी ने कहा ये कोई चुनाव का समय नही है न ही हम वोट की राजनीति करने आएं हैं l हम आएं हैं आपकी सेवा के लिए आप को सामाजिक उत्थान प्रदान करने के लिए आप के बच्चों को अच्छी शिक्षा के अवसर प्रदान करने के लिए आपके नवजवानों को रोज़गार के बेहतरीन मौके मुहैया करवाने के लिए आप सभी को विकास के रास्ते पर चलाने के लिए l उन्होंने प्रदेश उपाध्यक्ष उद्योगपति शमीम अख्तर की तारीफ करते हुए कहा कि पिछले पांच सालों में शमीम अख्तर ने अपनी सेवा भावना से ये सिद्ध कर दिया है कि उनके सीने में बहुत खूबसूरत दिल है और वो ग़रीबों और मुसीबत के मारो के लिए धड़कता है l रिज़वी बोले कि कोतवाली देहात में अल्पसंख्यक समाज का ये हुजूम इस बात का प्रमाण है l और आने वाले दिनों में यही स्नेह और प्यार वोट में तब्दील होगा l संस्था की अध्यक्ष माहिरा नक़वी बोली की आप सब एक जुट रहिए और किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत हो तो हमें याद करिए हम हर वक्त आपके साथ हैं l आपकी ये मोहब्बत ही हमें आप लोगों से जोड़ती है l सभा के अंत में प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक विकास वेलफेयर सोसाइटी शमीम अख्तर ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए धनवाद ज्ञापन पेश किया। कार्यक्रम में प्रदेश कार्य समिति सदस्य भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा लवली रिज़वी एवं संस्था महिला विंग की जिला अध्यक्ष बिजनौर जुबैदा बेगम, युवा नेता मुबारक शमीम अख्तर, अकील सलमानी, आसिफ अल्वी जमशेद ज़ैदी उस्मान मंसूरी इमराना शहिस्ता शकीरा शकीला जाहिदा जमीला कुरेशी एवं मुज्जफर शमीम अख्तर मौजूद रहे l बाइट शमीम अख्तर बीजेपी नेता