बस चालको द्वारा किए जा रहे अतिक्रमण पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बिजनौर – ( नजीबाबाद ) उप संभागीय परिवहन अधिकारी बिजनौर ने कहा है कि बस चालको द्वारा किए जा रहे अतिक्रमण पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।संस्कृति फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं भाजपा पिछड़ा मोर्चा सोशल मीडिया के जिला प्रमुख रितेश सैन द्वारा पूर्व में मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज कराई एक शिकायत में बताया गया था कि नजीबाबाद रोडवेज बस स्टैण्ड के समीप व सीकेआई चौक बूंदकी रोड पर बस चालकों द्वारा अतिक्रमण करने से आने जाने वाले लोगों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इसके साथ साथ सरकार को आर्थिक नुकसान भी समय-समय पर उठाना पड़ता है क्योंकि यह प्राइवेट बस संचालक लोगों को प्राइवेट बस में बैठाने का प्रलोभन देते हैं कई बार तो यात्रियों के साथ बदसलूकी भी की जाती है इसके सम्बन्ध में शिकायत की गयी है। भाजपा नेता का कहना है कि पूर्व में इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा भी प्रशासन को दिशा निर्देश जारी किए गए थे कि किसी प्रकार का अतिक्रमण और अवैध रूप से चल रहे बस स्टैंड को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा परंतु उसके बावजूद भी नजीबाबाद में यह बेरोकटोक चल रहे हैं जिन पर कार्रवाई आवश्यक है इसी संदर्भ में रितेश सैन ने कार्रवाई की मांग की थी जिसके परिपेक्ष में उप संभागीय परिवहन अधिकारी बिजनौर ने दर्ज कराई गई शिकायत के परिपेक्ष में कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का साफ कहना है कि अवैध बस स्टैंड अवैध पार्किंग यदि शहर में पाई गई तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी अंकित मार्ग पर संचालित वाहनों की आकस्मिक चैकिंग करते हुए शिकायत की जांच की जायेगी। दोषी पाए जाने पर उनके विरूद्ध प्रवर्तन की कठोर कार्यवाही की जायेगी।