उत्तर प्रदेशधर्मपर्वसामाजिक
एस पी देहात ने सालाना मजालिसों की तैयारियों का लिया जायज़ा |

बिजनौर – जोगीरमपुरी दरगाह पर होने वाली सालाना मजा लिखो की तैयारियों को लेकर एस पी देहात राम अर्ज सिंह ने कमेटी के पदाधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा सुरक्षा हेतु अपने अधीनस्थों को दिशा निर्देश दिए शाम के समय पहुंचे एसपी देहात राम अर्ज सिंह सी ओ नगीना संग्राम सिंह, एस ओ नगीना देहात सत्येंद्र कुमार शर्मा के साथ दरगाह आलिया का भ्रमण किया और सुरक्षा व्यवस्था को देखा इस अवसर पर सचिव मोहम्मद अब्बास मुन्ना भाई, संयुक्त सचिव मौलाना क़सीम अब्बास, वकार आब्दी, ज़हीर हैदर, अता अब्बास, मरगूब आलम, नक़ी हसन, हैदर अब्बास नक़वी, मंज़ूर हैदर, मोहम्मद हैदर, मोहम्मद मिया,शहंशाह बिजनौरी आदि मौजूद रहे।