उत्तर प्रदेशसामाजिक
हिंदू मुस्लिम एकता और सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश की गई।

बिजनौर – ( किरतपुर ) हिंदू मुस्लिम एकता और सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश की गई। शहर किरतपुर में एक मुस्लिम व्यापारी ने एक हिन्दू लड़की का कन्यादान किया है। सफदर नवाज खां द्वारा हिन्दू युवती का कन्यादान करके हिन्दू रीति रिवाज से विदा कराके मुहब्बत की जो मिसाल पेश की है । मुस्लिम व्यापारी ने हवन यज्ञ के साथ दुल्हा दुल्हन को सात फेरे फिरवाये और हिन्दू रस्मों की साथ दुल्हन को विदा किया। किरतपुर के मौहल्ला काजियान निवासी सफदर नवाज खां ने धर्म बेटी राखी पुत्री गौतम कुमार का विवाह बड़े हर्षोल्लास से हिन्दू रीति रिवाज के साथ धूमधाम से संपन्न कराया। इस विवाह में जहां बरात लखीमपुर खीरी से किरतपुर आई तो हिन्दू-मुसलमानों ने दिल खोलकर स्वागत किया और गले लगाकर बारातियों को बधाई दी।