उत्तर प्रदेशआपदा
तहसीलदार प्रभा सिंह ने किया कछियाना बस्ती का दौरा |

बिजनौर – ( नजीबाबाद ) तहसील के गांव खैरूल्लापुर की कछियाना बस्ती में तहसीलदार प्रभा सिंह ने बाढ़ पीड़ितों के घरों का जायजा साथ में पुलिस प्रशासन थाना उधर नजीबाबाद के दरोगा सर्वेश खान अपनी टीम के साथ मौजूद रहे उप निरीक्षक सर्वेश खान ने क्षेत्र के सिपाहियों को रेगुलर गस्त लगाने के लिए निर्देश दिए यहां के लोगों को किसी प्रकार की कोई भी परेशानी नहीं आनी चाहिए बस्ती वालों को पुलिस की टीम के नंबर मुहैया कराए गऐ |